IND vs BAN: भारत को 5 रनों से मिली जीत, पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म

भारत और बांग्लादेश के बीच T20 वर्ल्ड कप सुपर 12 स्टेज का एक महत्वपूर्ण मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस स्टर्न विधि से 5 रनों से जीत हासिल हुई। भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो चुकी है। इस मैच में भारत की ओर से 44 गेंदों पर 64* रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे और बांग्लादेश के सामने 185 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और उन्होंने पावरप्ले का अच्छा फायदा उठाते हुए बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए।

7 ओवरों का खेल पूरा होने तक बांग्लादेश का स्कोर 66-0 था, तभी बारिश ने बीच मैच में खलल डाल दी थी। इसके बाद बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस स्टर्न विधि के जरिए 16 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन यह टीम सिर्फ 145 रन ही बना सकी और 5 रन से यह मुकाबला हार गई।

भारत की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 50 और सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए। अंत में रविचंद्रन अश्विन ने भी 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर भारत का स्कोर 184 तक पहुंचाने में मदद की।

इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 27 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन केएल राहुल के शानदार रन आउट के चलते हुए पवेलियन लौट गए और यहीं से भारतीय गेंदबाजों ने मजबूत पकड़ बना ली और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को संभलने नहीं दिया।

हालांकि, अंत में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन और तस्कीन अहमद ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। जहां एक ओर हसन ने 14 गेंदों पर 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर तस्कीन अहमद ने भी 7 गेंदों पर 12 रन बनाए।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लेकर मैच को पलट दिया। सबसे अच्छी बात यह रही कि दोनों ही गेंदबाजों को ये 2 विकेट एक ओवर में ही मिले थे। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए पहली ही गेंद पर सफलता हासिल की थी और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेलने में मदद की थी।

Leave a Comment