एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली को फेक फील्डिंग करके बांग्लादेशी बल्लेबाजों को कंफ्यूज करने के चक्कर में पड़े थे। कोहली की यह गलती भारतीय टीम को हार भी दिला सकती थी, लेकिन अंपायर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक यदि कोई भी फिल्डर फेक फील्डिंग करते हुए पाया जाता है तो 5 रनों की पेनाल्टी मिलती है यानी बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में 5 रन जोड़ते हैं और साथ ही वह गेंद नो बॉल भी करार दी जाती है। ऐसे में विराट कोहली की यह गलती भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती थी।
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 5 रनों से ही जीत हासिल हुई थी और ऐसे में यदि वह गेंद नो बॉल करार दी जाती और बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में 5 रन जोड़ते तो इससे भारत को निश्चित ही हार मिलती।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे। इस दौरान शराबी बल्लेबाज केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 50 और विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों पर 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। उन्होंने पावर प्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए 60 रन बनाए और 7 ओवरों तक उनका स्कोर 66-0 था। इसके बाद बारिश ने बीच मैच में खलल डाल दी और जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 27 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसे केएल राहुल ने रन आउट करके पवेलियन भेज दिया और यहीं से भारतीय गेंदबाजों ने मैच में पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी।
इसके बाद, जब मोहम्मद शमी अपना बचा हुआ एक और सेट में आए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर भारत को मजबूती दिलाई। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपने तीसरे ओवर में 2 विकेट और हार्दिक पांड्या ने अपने दूसरे ओवर में 2 विकेट झटके। यहीं से बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर चली गई और भारतीय गेंदबाजों ने पकड़ मजबूत कर ली।
हालांकि, अंत में नुरुल हसन और तस्कीन अहमद ने अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह अंतिम लक्ष्य 5 रन पीछे रह गए। लेकिन यदि विराट कोहली फेक थ्रो पर अंपायर बांग्लादेश को पेनाल्टी रन का फायदा दे देते और वह गेंद नो बॉल करार दी जाती तो नतीजा बांग्लादेश के पक्ष में होता।