टी20 वर्ल्ड कप 2022: बांग्लादेश के खिलाफ जल्दी ऑउट होने पर बुरी तरह लताड़े गए दिनेश कार्तिक

T20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेले गए सुपर 12 स्टेज के मुकाबले में दिनेश कार्तिक एक बार फिर से जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद से ट्विटर पर फैंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस T20 वर्ल्ड कप में उन्हें 4 में से 3 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है लेकिन वह किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं और हर बार आउट भी हुए हैं।

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मौका देने के चक्कर में ऋषभ पंत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला जिसके चलते लोगों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को भी आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। क्योंकि आस्ट्रेलिया की पिचों पर ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह तेज पिचों पर दिनेश कार्तिक से बेहतर बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं।

बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जब अंतिम दो गेंदों पर 2 रनों की आवश्यकता थी तब दिनेश कार्तिक स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में स्टंपिंग हो गए थे। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए तो वह सिर्फ 15 गेंदों पर 6 रन ही बना सके और 16वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। 

इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ आज के मैच में वह 5 गेंदों पर मात्र 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान उन्होंने गेंद को कवर के फील्डर के हाथों में मार कर जल्दबाजी में खुद से रन लेना चाहा और फिर नान स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। इस बीच वह एक फ्री हिट गेंद पर बड़ा शॉट लगाने से भी चूक गए, जबकि यह गेंद फुल टॉस थी।

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बतौर फिनिशर बेहतरीन भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक ने भारतीय पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया, लेकिन चयनकर्ताओं का यह फैसला उनके पक्ष में नहीं जा सका। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों की 3 पारियों में कुल 22 गेंदें खेलकर सिर्फ 14 रन ही बना सके हैं।

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक को लेकर ट्विटर पर मिली ऐसी प्रतिक्रियाएँ:

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment