बुधवार 2 नवंबर को जारी किए गए ताजा आईसीसी रैंकिंग के अनुसार भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी T20 बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। इसी के साथ ही साथ न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो भी टॉप 10 में जगह बना चुके हैं।
बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव ने अब तक अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वह अब तक इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाने के बाद उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 40 गेंदों पर 68 रन बनाए और भारतीय टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया था।
सूर्या ने एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ भी 16 गेंदों पर 30 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, बुधवार को जारी किए गए ताजा आईसीसी रैंकिंग में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को शामिल नहीं किया गया है।
आईसीसी T20 बैटिंग रैंकिंग के अनुसार, 863 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर और 842 प्वॉइंट्स के साथ मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा, 792 प्वॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे तीसरे पर, 780 प्वॉइंट्स के साथ बाबर आजम चौथे पर और दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम 767 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर काबिज हैं।
इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान छठे स्थान पर, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स अब 7वें स्थान पर और दक्षिण अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फिलिप्स और रूसो दोनों ही बल्लेबाज इस T20 वर्ल्ड कप में शतकीय पारियां खेल चुके हैं। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और भारत के विराट कोहली क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर खिसक गए हैं।
आईसीसी T20 बॉलिंग रैंकिंग पर नजर डालें तो इस साल T20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज वानिंडु हसरंगा तीन स्थान की छलांग लगाकर एक बार फिर से राशिद खान के ठीक नीचे दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन (छठे) और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (8वें) भी टॉप 10 में जगह बना चुके हैं। न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर के 10वें पर आने से भारत के भुवनेश्वर कुमार 11वें स्थान पर आ गए हैं।