एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली 44 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह उनका तीसरा अर्धशतक है। पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद में बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा है।
भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य:
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के 32 गेंदों पर 50 और विराट कोहली के 44 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं और बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों पर 20 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और अंत में रविचंद्रन अश्विन ने भी 6 गेंदों पर 12 रन बनाए।
T20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली:
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने अब तक 23 पारियों में कुल 13 अर्धशतक जड़े हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और भारत के वर्तमान कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने 8-8 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, जयवर्धने के नाम 8 अर्धशतकों के अलावा एक शतक भी दर्ज है।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली:
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मात्र 16 रन बनाते हैं विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 1016 रन बनाए हैं। वर्तमान समय में विराट कोहली 25 मैचों की 23 पारियों के साथ 88.75 की औसत और 132.46 की स्ट्राइक रेट से 1065 रन बना चुके हैं, जिसमें 13 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 89 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली है।
विराट कोहली के T20 वर्ल्ड कप करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2012 में पहली बार यह टूर्नामेंट खेला था। महेला जयवर्धने (1016) के अलावा विराट कोहली (1065*) ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने सबसे कम मैचों (24) और पारियों (22) में यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि, उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में ही हासिल कर ली थी।